UP News / यूपी विधानसभा सत्र 23 मई से, जानिए योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में और क्या लिए गए अहम फैसले...

Vikrant Shekhawat : May 10, 2022, 05:40 PM
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद दूसरी बार कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसेले लिए गए। योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सबसे अहम फैसला विधानसभा सत्र को लेकर किया गया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि 23 मई से शुरू किया जाएगा। बैठक में सभ्की ने इसे मंजूरी दी। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पारित हुए हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं।

इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव खिलाड़ियों से संबंधित लिया गया। खिलाड़ियों की नियुक्ति संबंधी इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही नियुक्ति संबंधी अन्य प्रस्तावों को भी इस दौरान कैबिनेट की मंजूरी मिली। योगी कैबिनेट की ओर से मंजूर किए गए कुल 13 प्रस्तावों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद सभी संशय खत्म हो गए हैं।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER