उत्तर प्रदेश / UPPCS Result 2017 : UPPSC ने घोषित किया यूपीपीसीएस 2017 का रिजल्ट

Live Hindustan : Oct 10, 2019, 07:54 PM
UPPCS Result 2017 | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने यूपीपीसीएस-2017 ( UPPCS 2017 ) का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 676 पदों पर अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इसका साक्षात्कार इसी 1 अक्टूबर को पूरा हुआ था। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा परिणाम सितंबर की शुरुआत में जारी किया था। इसके बाद इंटरव्यू 16 सितंबर से शुरू हुए थे। पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा पिछले साल जून-जुलाई 2018 में आयोजित की गई थी। लेकिन पीसीएस के 676 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट लगभग एक साल बाद आया। 

रिजल्ट में देरी की वजह से इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना आयोग की प्राथमिकता में था। यही वजह थी कि आयोग इसी माह सितंबर में पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ था। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER