- भारत,
- 15-Aug-2025 07:20 AM IST
Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट इतिहास में अगर किसी जोड़ी ने गेंद और बल्ले से मिलकर विरोधियों की नींद उड़ाई है, तो वह है रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी। दोनों को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। अश्विन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन जडेजा आज भी टेस्ट और वनडे में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। इस जोड़ी के बनने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही। धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर हमेशा अपने कप्तान का भरोसा बनाए रखा।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने इस गहरी दोस्ती में हुई एक पुरानी नोकझोंक को उजागर कर दिया। वीडियो में अश्विन ने जडेजा से पूछा कि उन्हें ‘सर जडेजा’ नाम किसने दिया। जडेजा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया – “माही भाई ने।” इसके बाद अश्विन ने छेड़ते हुए पूछा, “जब मैंने आपको सर कहा था, तो आपने गाली क्यों दी?” जडेजा ने हंसते हुए बताया, “जब भी कोई मुझे सर बुलाता है, तो मुझे लगता है कि वो मेरा मजाक उड़ा रहा है।”
‘सर जडेजा’ नाम की शुरुआत 2013 में हुई थी, जब महेंद्र सिंह धोनी ने मजाकिया अंदाज़ में उन्हें यह नाम सोशल मीडिया पर दिया था। देखते ही देखते यह नाम फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया। हालांकि जडेजा के मुताबिक, जब लोग मजाक में यह कहकर बुलाते हैं, तो उन्हें अच्छा नहीं लगता।
अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट झटके और 3503 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 156 विकेट और 707 रन दर्ज हैं, जबकि टी20 में 72 विकेट और 184 रन उनके खाते में हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला था।
दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा—5 मैचों में 532 रन और 7 विकेट उनके नाम रहे। अब यह स्टार ऑलराउंडर टेस्ट और वनडे में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
मैदान के अंदर और बाहर, जडेजा–अश्विन की यह जोड़ी हमेशा क्रिकेट फैंस के लिए खास रही है—चाहे बात शानदार जीत की हो या हल्की-फुल्की तकरार की।
