लैपटॉप / 32GB रैम के साथ Vaio Z लैपटॉप हुआ लॉन्च

Zoom News : Feb 18, 2021, 07:47 PM
जापान के Vaio Corporation ने अपना फ्लैगशिप लैपटॉप Vaio Z (2021) लॉन्च कर दिया है। Vaio Z 2021 दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप है, जो Contoured Carbon Fiber से बना है, जो देखने में धांसू और वजन में हल्का है। Vaio Z (2021) को 11th-generation Intel Core i7 प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। वायो के इस फ्लैगशिप लैपटॉप की सबसे खास बात ये है कि इसे टॉप वेरियंट में 32GB RAM और 2TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

वेरियंट और प्राइस
14 इंच की 4K रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ पेश Vaio Z (2021) सिग्नेचर एडिशन के शुरुआती 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरियंट को 3,579 डॉलर यानी 2,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,779 डॉलर यानी 2,74,400 रुपये है। वायो जी 2021 लैपटॉप के 16GB RAM और 2TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,979 डॉलर यानी 2,88,900 रुपये और इसके टॉप वेरियंट में 32GB RAM और 2TB स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत 4,179 डॉलर यानी 3,03,400 रुपये है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER