Lata Mangeshkar / शिवाजी पार्क में बने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का स्मारक, बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

Zoom News : Feb 07, 2022, 12:28 PM
हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का कल निधन हो गया, पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का स्मारक बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने लता जी का स्मारक मुंबई के शिवाजी पार्क में बनाने का अनुरोध किया है। 

दिवंगत गायिका लतामंगेशकर स्मारक बनाने का अनुरोध-

महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता  राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा, "जैसा कि आप जानते हैं, दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का अंतिम संस्कार शिवाजी मैदान (शिवाजी पार्क) दादर, मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इसी के चलते करोड़ो प्रशंसकों, संगीत प्रेमियों और लता दीदी के शुभचिंतकों की ओर से मेरा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत भारत रत्न लता दीदी का स्मारक शिवाजी पार्क के उसी स्थान पर बनाया जाए जहा वो पंचतत्व में विलीन हुई।"

तत्काल निर्माण करवाने की मांग-

उन्होंने आगे लिखा, "अतः आपसे अनुरोध है की जनता के इस मांग का सम्मान करते हुए स्मारक का तत्काल निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे की यह स्थल दुनिया के लिए प्रेरणा का स्थल बनें" । राम कदम (लता दीदी प्रशंसक और विधायक, भाजपा)Image

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER