Vikas Encounter / पूछताछ में विकास ने किया था बड़ा खुलासा, बड़े स्तर पर राजनीति में उतरने की मन में बना ली थी योजना

पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद विकास दुबे जरायम की दुनिया से जुड़े देश के कुख्यात माफिया से गठजोड़ करने की ठान ली थी। खासकर पूर्वांचल के माफिया से जुड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। उसको पता था कि अब वो वापस पहले की स्थिति में गांव में नहीं रह पाएगा। ये खुलासा उसने पूछताछ में किया। हालांकि उसको ये नहीं पता था कि इस तरह से पुलिस उसको मार गिराएगी।

Vikas Encounter: पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद विकास दुबे जरायम की दुनिया से जुड़े देश के कुख्यात माफिया से गठजोड़ करने की ठान ली थी। खासकर पूर्वांचल के माफिया से जुड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे।

उसको पता था कि अब वो वापस पहले की स्थिति में गांव में नहीं रह पाएगा। ये खुलासा उसने पूछताछ में किया। हालांकि उसको ये नहीं पता था कि इस तरह से पुलिस उसको मार गिराएगी।

पुलिस के मुताबिक विकास दुबे का कहना था कि उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। खासतौर से उसकी खुन्नस सीओ से थी। उसने बताया कि जब वो वहां से निकला और शिवली पहुंचा तो रात भर नहीं सोया।

वो लगातार टीवी पर खबरें देख रहा था। जब आठ पुलिसकर्मियों केशहीद होने की जानकारी मिली तो उसको यकीन हो गया कि अब उसका वापस बिकरू में जाना संभव नहीं है। विकास का कहना था कि इसलिए उसने तय किया था कि नेता, मंत्रियों या परिचित अफसरों के जरिये पूर्वांचल केमाफिया से जुड़ेगा।

उनके साथ काम करेगा। उसके बाद वो बड़े स्तर की राजनीति में सक्रिय होगा। उसका कहना था कि अगर राजनीति में वो आ गया तो बचने के आसार रहेंगे।