स्पोर्ट्स / विराट कोहली ने खुलासा किया कि दिसंबर 2017 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी क्यों नहीं की

Hindustan Times : Jun 03, 2019, 03:37 PM
खेल डेस्क. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड जरूर बनाए हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनके नाम वनडे में सिर्फ चार विकेट हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की। कोहली का मानना है कि टीम के साथी उनकी गेंदबाजी पर विश्वास जताते तो उनके नाम भी ज्यादा विकेट होते। भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘टीम में मेरी गेंदबाजी को लेकर उतना भरोसा किसी को नहीं है, जितना मुझे है।’

कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा,  ‘2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हम लगभग सारे मैच जीत रहे थे। मैंने एक मैच में महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या मैं गेंदबाजी कर सकता हूं? जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ जसप्रीत बुमराह बाउंड्री ने बाउंड्री पर से चिल्लाते हुए कहा कि यह कोई मजाक नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मैच है। इसके बाद पीठ में तकलीफ के कारण मैंने कभी गेंदबाजी नहीं की।’

‘एंडरसन की तरह गेंदबाजी का प्रयास किया था’

उन्होंने गेंदबाजी से जुड़ी एक घटना को साझा किया। कोहली ने कहा, ‘जब मैं दिल्ली में अकादमी में था तो मैंने जेम्स एंडरसन की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास किया था। बाद में जब मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला तो मैंने उनसे यह बात कही। हम दोनों इस पर खूब हंसे।’

कोहली को टेस्ट में एक भी सफलता नहीं मिली

कोहली अभी भी टीम के साथियों के साथ नेट पर गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं। इंग्लैंड में भी उन्होंने नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास किया। कोहली ने वनडे में चार और टी-20 में चार विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 163 गेंदें की, लेकिन एक भी सफलता नहीं मिली।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER