- भारत,
- 27-Feb-2020 01:16 PM IST
- (, अपडेटेड 27-Feb-2020 01:23 PM IST)
IPL 2020, Songs: अब जल्द ही आईपीएल 2020 सीज़न की शुरुआत होने वाली है। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च को हो जाएगा। आईपीएल 2020 का शेड्यूल भी जारी हो चुका है। इस बार आइपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा जबकि इस लीग का समापन 17 मई को होगा। पहला मैच CSK vs MI वही आखरी RCB vs MI के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में 5 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 3 मई, 10 मई को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। पूरे सीजन में इस बार सिर्फ रविवार को दो-दो मैचों का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्य दिनों में एक-एक मैच ही खेले जाएंगे। आइपीएल के समय में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन पहला मैच शाम चार बजे से जबकि दूसरा मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा वहीं जिस दिन एक मैच होगा वो रात आठ बजे से खेला जाएगा। आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने यूट्यूब अकाउंट ipl का एक मज़ेदार विडियो डाला है, विडियो को नाम दिया है 'अब खेल बोलेगा'।देखे विडियो:-
