मोबाइल-टेक / Vivo V20 लॉन्च हुआ नए अवतार में

Zoom News : Oct 29, 2020, 06:12 PM
Vivo ने गुरुवार को V-सीरीज के अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 को नए कलर में लॉन्च कर दिया। वीवो वी20 अब मूनलाइट सोनाटा कलर में भी उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 29 अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू होगी। हैंडसेट को वीवो इंडिया ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के अलावा देशभर में पार्टनर रिटेलर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले यह डिवाइस सनसेट मेलोडी और मिडनाइट जैज़ कलर में खरीदा जा सकता था। वीवो का यह फोन 13 अक्टूबर को 24,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

वीवो वी20 स्मार्टफोन खरीदने पर कंपनी कई .बैंकों के कार्ड्स पर बंपर ऑफर भी दे रही है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 101 रुपये पे करें और बाकी पैसे बजाज फिनजर्व के कार्ड के जरिए ईएमआई में चुकाएं। इसके अलावा BFL RBL सुपरकार्ड होल्डर्स बजाज फिनजर्व डाउन पेमेंट स्कीम के तहत 20 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।

वीवो के ई-स्टोर से ICICI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन, कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड रेगुलर और ईएमआई ट्रांजैक्श व फेडरल बैंक डेबिट कार्ड रेगुलर ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिल जाएगा। कंपनी 6 महीने के दौरान वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। पुराने स्मार्टफोन के बदले फोन खरीदने पर 1,500 रुपये एक्सचेंज बोनस और वीवो अपग्रेड ऐप्लिकेशन के तहत 80 फीसदी अश्योर्ड बायबैक भी मिलेगा।

29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच फ्लिपकार्ट से वीवो वी20 लेने पर ऐक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर है।

स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी20 में 6.44 इंच फुल एचडी+ कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 मोबाइल चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है जो 33 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वी20 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 44 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER