राज्य / प्रदेश के 49 निकायों में वोटिंग शुरू, 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता चुनेंगे अपने शहर की सरकार

Dainik Bhaskar : Nov 16, 2019, 07:53 AM
जयपुर | राजस्थान में आज 49 नगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के लिए भी मतदान किया जा रहा है। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा। प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख पांच हजार एक पुरुष, 16 लाख एक हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।

इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आंकड़े 5 नवंबर, 2019 तक की सूचना पर आधारित हैं।

ईवीएम से होगी वोटिंग

इस चुनाव में मल्टी पोस्ट सिंगल वोट और एमके 4 और एमके 5 ईवीएम मशीनें काम में ली जा रही हैं। प्रदेश में 24 जिलों के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में ये चुनाव हो रहे हैँ चुनाव क्षेत्रों में शनिवार शाम पांच बजे तक सूखा दिवस लागू किया जा चुका है।

भरतपुर में 114 संवेदनशील और बाड़मेर में 23 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

24 जिलों में 43 मतदान केंद्र इस बार अतिसंवेदशील घोषित किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 23 बाड़मेर जिले में हैं। अजमरे में 10, चूरू में 9 और पाली में एक मतदान केंद्र को अति संवेदनशील माना गया है। चित्तौड़गढ़ में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 48 है। सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्र भरतपुर में 114, बीकानेर में 81, टोंक में 78 हैं। सबसे कम 11 संवेदनशील मतदान केंद्र जैसलमेर में 11 हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER