कोरोना वायरस / यमराज व कोविड-19 का भेष बनाकर कलाकारों ने वाराणसी में स्टेशन पर लोगों को किया जागरूक

Zoom News : Apr 18, 2021, 02:44 PM
वाराणसी: शाम करीब सात बजे अचानक यमराज और कोरोना के वेश में दो लोग पहुंचे और बिना मास्क दिखे लोगों को रोक लिया। बोले, यम हैं हम, अगर बिना मास्क के दिखे तो अपने साथ ले जाएंगे। इसलिए मास्क पहनिये और यमलोक जाने से बचिये। वाराणसी मंडल के आरपीएफ की ओर से चलाये गये विशेष अभियान में लोगों को जागरूक किया गया।

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन रेल प्रशासन की पहल पर सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक खास पहल की गई। यमराज और कोरोना वायरस को उतारा है। दोनों का वेश धारण कर कलाकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर विवेक वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला की देखरेख में रंगकर्मियों ने लोगों को कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जागरूक करने के लिए यह प्रयास किया। कोरोना वायरस, लंबे-लंबे नाखून निकाल कर घूम रहा था तो डरावनी वेशभूषा में काले रंग का भयानक चेहरा लेकर यमराज घूम रहे थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER