कोरोना वायरस / कोविड-19 की दूसरी लहर में किन राज्यों में दर्ज हुई डॉक्टरों की सबसे अधिक मौतें?

Zoom News : Jun 17, 2021, 06:43 AM
नई दिल्‍लीः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हो गई है. एसोसिएशन ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक डॉक्टरों की मौत हो गई है. एसोसिएशन के मुताबिक बिहार में 115 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवा दी है. दूसरे नंबर पर दिल्‍ली है जहां 109 डॉक्‍टरों की मौत कोरोना के कारण हुई है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 79, आंध्र प्रदेश में 38 और तेलंगाना में 37 डॉक्टरों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 23 जबकि मध्य प्रदेश में 16 डॉक्टरों की मौत हो गई है.

कोरोना की दूसरी लहर में हुई डॉक्टरों की मौत को लेकर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश को कोरोना संकट से बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले इन डॉक्टरों में से हर एक को मैं सलाम करता हूं.

डॉक्टरों को शहीद बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''इन शहीदों ने विपरीत परिस्थितियों और कठिनाइयों का डटकर मुकाबला किया लेकिन कभी हार नहीं मानी. मेरी संवेदना मृतक डॉक्टरों के परिजनों के साथ है.'' 

बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 62,224 नए मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,33,105 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,542 की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,79,573 हो गया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER