- अमेरीका,
- 14-Aug-2021 09:13 AM IST
वॉशिंगटन: पिछले एक दशक में अमेरिकी समाज में विविधिता काफी ज्यादा बढ़ गई और अब अमेरिका में शहरीकरण का विस्तार काफी तेजी से हुआ है। जिसका असर अमेरिका में आबादी पर दिखने लगा है। अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है जब गैर-हिस्पैनिक श्वेत आबादी में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका जनगणना ब्यूरो ने गुरुवार को 2020 की जनसंख्या की आंकड़ों को जारी किया, जिसमें पता चला है कि अमेरिका में श्वेत आबादी काफी तेजी से नीचे गिर रही है। जिसने अमेरिका के नेताओं के अंकगणित को गड़बड़ा दिया है।बदल रहा है अमेरिकानए आंकड़ों ने अमेरिकन समाज का सबसे विस्तृत चित्र पेश किया है कि, 2010 के बाद से अमेरिका कैसे बदल गया है। इस जनसंख्या के आंकड़ों से जाहिर हो गया है कि अमेरिकी समाज में आने वाले वक्त में सामाजिक स्तर पर किस तरीके से बदलाव होने वाले हैं और किस तरह से इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका में आने वाले चुनावों पर पड़ने वाला है और किस तरह से इसका असर 2022 हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के चुनाव में पड़ने वाला है। इसके साथ ही इस जनगणना से ये भी तय किया जाएगा कि अमेरिका के केन्द्रीय सरकार के 1.5 ट्रिलियन डॉलर का बंटवारा पब्लिक वेलफेयर में कैसे होगा?गोरों की आबादी में गिरावटअमेरिकी जनगणना ब्यूरो ने गुरुवार को कहा कि, कुल मिलाकर 2010 के बाद से अकेले कुल श्वेत आबादी में 8.6% की गिरावट आई है, जिसमें गैर-हिस्पैनिक गोरे अब अमेरिका की आबादी का लगभग 57.8% हिस्सा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से ही ये गिरावट महसूस की जाने लगी थी। 2010 में अमेरिका की आबादी में श्वेत आबादी की हिस्सेदारी करीब 63.7 प्रतिशत था, जो पहली बार गिरकर 60 प्रतिशत से नीचे आ गया है। अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है कि गैर-हिस्पैनिक गोरों की आबादी में इतनी गिरावट देखने को मिली है।श्वेत आबादी में प्रजनन शक्ति की कमी?रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में मध्य-पश्चिमी और पूर्वोत्तर की तरफ से दक्षिण और पश्चिम हिस्से की तरफ काफी तेजी से लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि हिस्पैनिक और एशियाई महिलाओं की तुलना में श्वेत महिलाओं में बच्चों को जन्म देने की क्षमता में काफी कमी आई है। गैर-हिस्पैनिक गोरे लोगों की संख्या 2010 में 19.6 करोड़ से घटकर 19.1 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही पता चला है कि अमेरिका में बच्चों की हिस्सेदारी गिरती जन्म दर के कारण घट गई है, जबकि वयस्कों की हिस्सेदारी बढ़ गई है। इसके अलावा, 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए अब कोई बहुसंख्यक नस्लीय या जातीय समूह नहीं है, क्योंकि इस दशक में गैर-हिस्पैनिक गोरों की आयु वर्ग में 53.5% से घटकर 47.3% हो गई है।अमेरिका में आबादी का अनुपातरिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 2020 जनगणना के मुताबिक अमेरिका की कुल आबादी में गोरों की आबादी अब 58 प्रतिशत से कम हो गई है, हालांकि, अभी भी अमेरिका की कुल आबादी में गोरों की आबादी का ही बहुमत है, लेकिन कई क्षेत्रों में अब गोरों की आबादी तेजी से कम हो गई है। वहीं, हिस्पैनिक अमेरिकन्स की आबादी 18.7 प्रतिशत हो गई है, जबकि अमेरिका में रहने वाले अफ्रीकन-अमेरिकन्स की आबादी 12.1 प्रतिशत हो गई है। वहीं, एशियन-अमेरिकन्स की आबादी बढ़कर करीब 7 प्रतिशत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब अमेरिका में न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो और ह्यूस्टन सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर हो गये हैं।
