- भारत,
- 08-Jun-2025 08:50 AM IST
T Natarajan: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत शुरुआत के साथ उम्मीदें जगाईं, लेकिन सीजन के अंत तक टीम प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ गई। पूरे टूर्नामेंट में टीम ने 14 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना किया। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इस प्रदर्शन के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
दिल्ली की इस असफलता की एक बड़ी वजह बीच सीजन में लगातार मिली हारें रहीं। जहां एक ओर कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी, वहीं कई अहम खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस चिंता का विषय बनी रही।
इस सीजन की सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन, जिन पर दिल्ली फ्रेंचाइज़ी ने 11 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उन्हें पूरे सीजन में केवल दो मुकाबले खेलने को मिले। इसको लेकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कमेंट्री के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने बड़ा खुलासा किया।
कोच बदानी ने साफ कहा, "हम किसी खिलाड़ी पर 11 करोड़ खर्च क्यों करेंगे और फिर उसे बेंच पर बैठाकर रखेंगे? हमने नटराजन को खासतौर पर डेथ ओवर्स के लिए शामिल किया था।" लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि चोट से उबरने के बावजूद नटराजन पूरी तरह फिट नहीं थे और पूरे सीजन यही उनकी उपलब्धता में बाधा बनी रही।
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भले ही प्लेऑफ तक न पहुंच पाया हो, लेकिन टीम ने कई मुकाबलों में संघर्ष का जज्बा दिखाया। कुछ युवा खिलाड़ियों ने भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत दिए। अब टीम अगले सीजन में नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी और ट्रॉफी जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी।