- भारत,
- 26-Jun-2025 08:40 AM IST
Rohit Sharma News: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने करियर में एक नया मोड़ लिया है। वह पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लेकिन इस शांति के दौर में उन्होंने एक पुराने लेकिन दिलचस्प किस्से को साझा कर फैंस को हंसी का भरपूर मौका दे दिया है।दरअसल, रोहित ने हाल ही में 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले से जुड़ा एक मजेदार वाकया साझा किया। यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला गया था। रोहित ने बताया कि टॉस के दौरान उनसे एक छोटी-सी लेकिन दिलचस्प भूल हो गई थी—जो उनकी “कमजोर याददाश्त” का एक और सबूत बन गई।सिक्का जेब में... और हाथ रेफरी की ओर!रोहित ने कहा कि टॉस से पहले उन्हें सिक्का थमा दिया गया था, जिसे उछालना था। लेकिन जब टॉस का वास्तविक समय आया, तो वह भूल गए कि सिक्का उनकी जेब में है। उन्होंने सिक्के के लिए रेफरी की ओर हाथ बढ़ाया, तभी अचानक उन्हें याद आया कि सिक्का तो उनके पास ही है। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।रवि शास्त्री की एनर्जी में भूल बैठे रोहितस्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित ने हंसते हुए बताया, “रवि शास्त्री काफी जोश में थे। वो बोल रहे थे—‘नीले रंग में, रोहित शर्मा पंच करने के लिए तैयार, और हरे रंग में, बाबर आज़म काउंटर-पंच के लिए तैयार’। चारों तरफ एक अलग ही माहौल था। उसी जोश में मैं सिक्का जेब में रखना याद रहा, लेकिन निकालना भूल गया!”इस घटना को लेकर रोहित का बिंदास और मजेदार अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।क्या अगली सीरीज में खेलते नजर आएंगे रोहित?टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां केवल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। चूंकि रोहित अब टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वह इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अगस्त में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वह एक बार फिर एक्शन में नजर आ सकते हैं।
Never change, @ImRo45! 😅🤣
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 25, 2025
Throwback to the iconic moment he almost forgot where the coin was before leading India to victory over Pakistan in @T20WorldCup 2024!
Watch the full video 👉 https://t.co/bKvGxdrJ4r
𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐖𝐚𝐥𝐢 𝐅𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐡𝐢𝐫 𝐒𝐞 LIVE NOW… pic.twitter.com/rmRDcTqbZq
