Monsoon Updates / गर्मी से मिलेगा छुटकारा, मेहरबान होंगे बादल, जानें आज कहां होगी बारिश

Zoom News : May 23, 2022, 07:50 AM
Monsoon Updates | तेज गर्मी का सामना करने के बाद अब देशवासियों को राहत मिलने जा रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश का नया दौर शुरू हो चुका है। इसके अलावा देश को अगले 3-4 दिनों तक हीटवेव से पूरी तरह राहत मिल सकती है। दो दिनों के दौरान पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में अल सुबह ही बौछारें पड़ी। विस्तार से जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम...

IMD की तरफ से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, 23 औऱ 24 को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में छिटपुट से व्यापक वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज गरज से छींटे पड़ सकते हैं। इसके अवावा जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के आसार हैं। खबर है कि पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और  सिक्किम में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावनाएं भी हैं।

राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने से आगामी 48 घंटों के दौरान जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, और अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होगी। 

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांरा, धौलपुर, दौसा करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधुपर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इन सभी जिलों में आगामी 24 घंटों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के चलने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में ओलावृष्टि हो सकती है।

शर्मा ने बताया कि आगामी 24 मई को भी पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में आंधी-बारिश के रूप में रहेगा। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के केवल उत्तरी भागों में ही इसका असर रहेगा। उन्होंने बताया कि 25-26 मई से राज्य में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने की संभावना है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER