स्पोर्ट्स / विंबलडन का सबसे लंबा फाइनल, जोकोविच ने पांच घंटे तक चले मुकाबले में फेडरर को हराया

Dainik Bhaskar : Jul 15, 2019, 12:42 AM
जोकोविच ने पांचवी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया

सर्बियाई खिलाड़ी ने स्विस स्टार को 7-6, 1-6, 7-6, 4-6, 13-12 से हराया

लंदन। विंबलडन पुरुष सिंगल्स फाइनल में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। दोनों के बीच मैच 4 घंटे 57 मिनट तक चला। इसमें अकेले पांचवां सेट ही करीब दो घंटे का था। दोनों खिलाड़ियों की बीच मुकाबला काफी टक्कर का रहा। जोकोविच ने पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद दूसरा सेट 1-6 से गंवाया। इसके बाद तीसरा सेट 7-6 से जीता और चौथा सेट फिर 4-6 से हारा। पांचवे और अंतिम सेट में आखिरकार मैच टाइब्रेकर में पहुंचा और टाइब्रेकर में उन्होंने फेडरर को 13-12 (7-6) से हराया। 

फेडरर पर भारी पड़े हैं जोकोविच

यह जोकोविच का पांचवां विम्बलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही उन्होंने स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के 5 विंबलडन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पिछले साल भी उन्होंने ही टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। विंबलडन में दोनों के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें जोकोविच ने 4 बार फेडरर को हराया। सर्बियाई खिलाड़ी ने 2014 और 2015 के विंबलडन फाइनल में फेडरर को हराकर खिताब जीता था। 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में फेडरर को एकमात्र जीत मिली थी। ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ी 16 बार आमने-सामने आए, इसमें 10 मुकाबले जोकोविच और 6 फेडरर ने जीते।

जोकोविच की 16वीं ग्रैंडस्लैम जीत

यह जोकोविच की 16वां ग्रैंड स्लैम जीत रही। हालांकि, विश्व में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में 20 टाइटल के साथ फेडरर टॉप पर हैं। फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन जीता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER