- भारत,
- 17-Nov-2020 10:12 PM IST
- (, अपडेटेड 17-Nov-2020 10:13 PM IST)
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के प्राइवेट सेक्टर के लक्ष्मीविलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) से निकासी की सीमा (Withdrawal Limit) तय कर दी है। ग्राहक अब 16 दिसंबर तक बैंक से रोजाना अधिकतम 25 हजार रुपये की ही निकासी कर सकेंगे। वित्त मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई। वित्त मंत्रालय के अनुसार, हालांकि कुछ खास शर्तों जैसे इलाज, उच्च शिक्षा के लिए फीस जमा करने और शादी आदि के लिए जमाकर्ता रिजर्व बैंक की अनुमति से 25 हजार रुपये से अधिक की निकासी कर सकेंगे।
