उतर प्रदेश / योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, संस्कृत भाषा में प्रकाशित होगी सरकारी प्रेस विज्ञप्तियां

Zoom News : Sep 28, 2020, 08:38 AM
उत्तर प्रदेश: UP की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, सीएम योगी शासन की प्रेस विज्ञप्तियों को संस्कृत भाषा में भी जारी करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी कामकाज में अब संस्कृत भाषा को भी जोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में अब सरकार सूचना विभाग के कामकाज को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के अलावा संस्कृत में भी प्रकाशित करेगी।

इसकी शुरुआत करते हुए सरकार ने बाकायदा संस्कृत में प्रेस रिलीज जारी करना भी शुरू कर दिया है। अभी तक सरकारी विज्ञप्ति हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशित होती थी लेकिन अब इसमें संस्कृत को भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में अब संस्कृत भाषा में भी सरकारी विज्ञप्ति देखने को मिलेगी।

इसकी शुरुआत करते हुए संस्कृत की एक टीम ने काम करना शुरू भी कर दिया है। सरकार के मुताबिक यह फैसला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। साथ ही संस्कृत प्रेमियों की मांग को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER