देश / 18 करोड़ PAN कार्डधारकों ने नहीं कराया ये काम, 7 महीने तक की है मोहलत

AajTak : Aug 13, 2020, 09:10 AM
Delhi: केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि देश के करीब 18 करोड़ पैन कार्ड आधार से लिंक्ड नहीं हैं। आंकड़ों के मुताबिक बायोमैट्रिक पहचानपत्र आधार से अबतक 32.71 करोड़ स्थायी खाता संख्या (पैन) जोड़े जा चुके हैं। वहीं, 29 जून तक 50.95 करोड़ पैन आवंटित किये गये हैं। मतलब ये कि अब भी 18 करोड़ के करीब पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हैं। अगर आप भी इस सूची में शामिल हैं तो आपके लिए सिर्फ 7 महीने की मोहलत है।

दरअसल, बीते दिनों कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने फाइनेंस से जुड़ी कई अहम डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया था। इसी में से एक डेडलाइन पैन और आधार लिंकिंग की है।

अब 31 मार्च 2021 तक पैन और आधार को लिंक कराने की मोहलत मिली है। आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन को निर्धारित अवधि में आधार से नहीं जोड़ा जाता है, वह निष्क्रिय हो जाएगा।

लिंकिंग का तरीका

—सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling।gov।in पर जाना होगा।

-यहां बाईं तरफ आपको आधार लिंक का विकल्प दिखाई देगा।

- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसके सबसे ऊपर लाल रंग में लिखा Click here मिलेगा।

- अगर आपने पहले ही अपना पैन और आधार लिंक किया है, तो इसका स्टेटस इस पर क्लिक कर वेरिफाई कर सकते हैं।

- अगर लिंकिंग नहीं की है तो Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा एंटर करना होगा।


- बता दें कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजकर आधार को पैन से लिंक के स्‍टेटस की जानकारी ले सकते हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER