देश / जीवन बीमा पॉलिसी को पैन कार्ड से इस तरह करें लिंक, जानें पूरा प्रोसेस

Zoom News : Sep 28, 2021, 06:19 PM
अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई पॉलिसी ले रखी है तो यह आपके लिए काम की खबर है. अगर अभी तक आपने पैन कार्ड (PAN Number) को LIC पॉलिसी से लिंक नहीं कराया तो आपको जल्द इसे लिंक करा देना चाहिए. इस मामले पर एलआईसी (LIC) ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. एलआईसी (LIC) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने पैन को अपनी एलआईसी पॉलिसियों से अभी लिंक करें!'इसके साथ ही LIC ने इसके लिए https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration का लिंक भी शेयर किया है. इसके साथ ही LIC ने इस पूरे प्रोसेस का एक वीडियो शेयर किया है जिससे ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न पेश आए.

अगर आप भी LIC के पॉलिसी के ग्राहक तो इसकी Official Website पर जाकर इस पूरे प्रोसेस को कंपलीट करें. तो चलिए जानते हैं PAN कार्ड को आधार के साथ लिंक करने के तरीके के बारे में-

-LIC के पॉलिसी को आधार से लिंक करने के लिए आपके पास पैन नंबर और पॉलिसी नंबर साथ में रखें. इसके साथ ही आपका पॉलिसी नंबर मोबाइल के साथ जरूर जोड़ा हुआ हो.

  • -सबसे पहले आप LIC की Official Website पर क्लिक करें.
  • -फिर इसके Home Page के 'Online Service' पर क्लिक करें.
  • -इसके बाद 'Online PAN Registration' पर क्लिक करें.
  • -इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
  • -फिर यहां आपको 'Proceed' पर क्लिक करें.
  • -फिर यहां आप अपने सारी डिटेल्स जैसे Date of Birth, लिंग, ईमेल आईडी, पैन, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पॉलिसी नंबर भरें.
  • -फिर  यहां Capta भरें.
  • -फिर आप 'Get OTP' क्लिक करें.
  • -आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा.
  • -आप OTP Verify करें.
  • -आपका verification successful हो जाएगा.
  • -आपकी पॉलिसी आधार के साथ लिंक हो गया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER