देश / सेना के 2 मेजर पटनीटॉप में हेलीकॉप्टर की फोर्स-लैंडिंग के बाद हुए शहीद

Zoom News : Sep 21, 2021, 04:36 PM
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप में सेना का एक हेलिकॉप्टर मंगलवार को सुबह क्रैश हो गया। पटनीटॉप प्रदेश के उधमपुर जिले में पड़ता है। यह हादसा जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हुआ, जिसमें सेना के दो मेजर रैंक के अधिकारी शहीद हो गए। भारतीय सेना की उत्तरी कमांड ने ट्वीट कर दोनों की शहादत की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस हादसे में मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत शहीद हो गए। उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इलाके में घना कोहरा था।

हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद सबसे पहले मौके पर स्थानीय लोग ही पहुंचे थे। उन्होंने दोनों अधिकारियों को बाहर निकाला था और तब तक पुलिस और सेना की टीमें भी पहुंच गई थीं। दोनों अधिकारियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन बुरी तरह जख्मी होने के चलते उनकी मौत हो गई। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना का एक हेलिकॉप्टर पटनी टॉप में क्रैश हुआ है। इसके साथ ही सेना की ओर से मीडिया से अपील की गई है कि घायल जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल न किया जाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER