देश / जयपुर में 1 परिवार के 9 लोगों का कोविड-19 टेस्ट आया पॉज़िटिव, 4 लौटे थे द. अफ्रीका से

Zoom News : Dec 04, 2021, 07:52 AM
Jaipur Corona News: साउथ अफ्रीका के कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. लोगों में इसको लेकर डर भी बढ़ने लगा है. इस बीच राजस्थान के जयपुर में आदर्शन नगर में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद शहर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसमें खास बात ये है कि इन नौ लोगों में से चार लोग ऐसे हैं जो हाल ही में साउथ अफ्रिका से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोम है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए पॉजिटिव लोगों के सैंपल को जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया है. 

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनके परिवार के चार लोग अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका से भारत आए थे. दक्षिण अफ्रिका लौटे लोगों की कोरोना रिपोर्जिट पॉजिटिव पाई गयी थी. जबकि उनके संपर्क में आने के बाद परिवार के पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER