अजमेर / सुल्तान की अनुष्का शर्मा से कम नहीं अजमेर की 'अलाईशा खान', मुक्केबाजी में सिल्वर मेडल प्राप्त कर रचा इतिहास

Zoom News : Nov 27, 2019, 04:33 PM
अजमेर | मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते है। अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है।

मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर मिल जाए तुझ को दरिया तो समंदर तलाश कर। अलाईशा खान का मकसद डाॅक्टर बन कर लोगों की सेवा करना था, और अब जुनून है अपनी ताक़त से दुनिया जितने का। 

ख्वाजा माॅडल स्कूल की इस बच्ची ने अपने हुनर से देश में अपनी राह आप बनाई है, कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह की कड़ी मेहनत की है। और हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाया है। अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा माॅडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर सम्मान किया गया। प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा माॅडल के स्कूल के साथ अजमेर शहर के लिए एक उपलब्धी बताया। 

अलाईशा के परिजनों ने कहा हम अलाईशा के लिए दुआ करते हैं कि, यह जीवन के हर मैदान को फतह कर, देश का नाम रोशन करें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER