पंचायत आम चुनाव 2020 / 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी, कल होगें द्वितीय चरण के चुनाव

Zoom News : Oct 02, 2020, 08:09 AM
जयपुर:  पंचायत आम चुनाव -2020 के द्वितीय चरण में बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू एवं जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच के  निर्वाचन के लिए मतदान 3 अक्टूबर, शनिवार को होगा। द्वितीय चरण के निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए कुल 513 मतदान दल शुक्रवार, 2 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान एवं जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय स्थित मतदान दल रवानगी स्थलों से रवाना होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुगम, व्यवस्थित एवं भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए सभी आव6यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। निर्वाचन अधीन पंचायत समितियों में सेक्टर मजिस्टे्रट एवं पुलिस की बैठकें हो चुकी हैं। मतदान रवानगी स्थलों पर भी सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं।

मतदान स्थल पर मतदानदल कर्मियों के प्रशिक्षण व पहचान पत्र कार्य, लेखा व भुगतान, मतपत्र सामग्री वितरण एंव संग्रहण, पेयजल, भोजन  व्यवस्था, वीडियोग्राफी, चिकित्सकीय सहायता, चुनाव सम्बन्धी सभी आव6यक सामग्री प्रदान करने, वाहन व्यवस्था, ईवीएम आदि प्रबन्धों के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप सेनेटाजर, मास्क, थर्मल स्कैनर जैसे प्रबन्ध भी कर लिए गए हैं।





Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER