
- भारत,
- 21-Oct-2019 06:55 PM IST
- (, अपडेटेड 08-Nov-2019 12:24 PM IST)
हरियाणा | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं। यहां कैथल में उन्होंने जनसभा को संबोधित कर चुनाव अभियान का आगाज किया। शाह ने भरोसा जताया कि हरियाणा में इस बार 75 सीटों के पार वाली बीजेपी सरकार बनने जा रही है। रैली में अमित शाह ने विपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है।'