देश / कोरोना वॉरियर्स को जल-थल-आसमान से सेना का सलाम, देशभर से आ रहीं खूबसूरत तस्वीरें

कोरोना काल में खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को सेना ने सलाम किया है। आज (3 मई को) देशभर में तीनों सेनाएं अपने-अपने तरह से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रही हैं। हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए गए। जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में सुखोई-30 और मिग-29 जैसे फाइटर जेट करतब दिखाकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं।

Zee News : May 03, 2020, 03:19 PM
नई दिल्ली: कोरोना काल में खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को सेना ने सलाम किया है। आज (3 मई को) देशभर में तीनों सेनाएं अपने-अपने तरह से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रही हैं। हेलीकॉप्टर से दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल (Police War Memorial) पर फूल बरसाए गए। जबकि देश के अलग अलग हिस्सों में सुखोई-30 और मिग-29 जैसे फाइटर जेट करतब दिखाकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं। 


- जम्मू-कश्मीर: जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में भारतीय सेना ने कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए बैंड बजाया।

- केरल: कोरोना वॉरियर्स के सराहनीय काम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भारतीय वायुसेना ने फ्लाई पास्ट कर उन्हें सल्यूट किया।

- पश्चिम बंगाल: वायुसेना के Mi-17 लड़ाकू विमान ने चितरंजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता पर फूलों की वर्षा कर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

- गोवा: INS हंसा पर 1500 भारतीय नौसेना के कर्मियों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर अपनी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद किया। 

- दिल्ली: नरेला क्वारंटाइन सेंटर में बैंड बजाकर भारतीय सेना ने कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया। 

- असम: वायुसेना के लड़ाकू विमान SU -30MKI ने गुवाहाटी में कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हवाई सलामी दी। 

- दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार हुए ​LNJP अस्पताल पर फूल बरसाए।

- राजस्थान: भारतीय वायुसेना ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ऊपर से फ्लाई पास्ट कर कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार जताया।

- लेह: S।N।M। अस्पताल में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाकर सलामी दी।

- भोपाल: चिरायु मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने पुष्प वर्षा कर COVID19 से लड़ने वाले चिकित्सा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

- मुंबई: भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने मुंबई में भारतीय नौसेना के INHS अश्विनी के कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की।

- त्रिवेंद्रम: भारतीय वायुसेना ने 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज पर फूल बरसाए।

- बेंगलुरु: विक्टोरिया हॉस्पिटल पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए। इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने तालियां बजाकर सेना को शुक्रिया कहा।  

- ओडिशा: भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के ऊपर से भारतीय वायुसेना के विमान ने फ्लाई पास्ट किया। 

- लखनऊ: भारतीय वायुसेना ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फूलों की वर्षा की। 


- मुंबई: मरीन ड्राइव से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फ्लाई पास्ट करता भारतीय वायुसेना का SU-30  विमान।


- दिल्ली: भारतीय वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी और COVID 19 से लड़ रहे चिकित्सा कर्मियों और सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

- सेना ने 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार जताने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और स्वास्थ्यकर्मियों पर फूल बरसाए।