मिशन पानी / अटल भूजल योजना का शुभारंभ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 2024 तक हर घर पहुंचेगा पानी

News18 : Dec 25, 2019, 12:22 PM
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अटल भूजल योजना की शुरुआत की है। 6 हजार करोड़ रुपये की यह योजना 8 हजार 350 गांवों में शुरू की गई है। इस योजना के लिए भूजल को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'पानी का संकट विकास को भी प्रभावित करता है। यह घर, खेत और उद्योग को भी प्रभावित करता है।'  उन्होंने कहा कि 'पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, उनके हृदय के बहुत करीब था। अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं।'

पीएम ने कहा कि 'पानी का ये संकट एक परिवार के रूप में, एक नागरिक के रूप में हमारे लिए चिंताजनक तो है ही साथ ही एक देश के रूप में भी ये विकास को प्रभावित करता है। न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके लिए हम पांच स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'जल शक्ति मंत्रालय ने इस संकलित दृष्टिकोण से पानी को बाहर निकाला और व्यापक दृष्टिकोण को बल दिया। इसी मानसून में हमने देखा है कि समाज की तरफ से, जलशक्ति मंत्रालय की तरफ से  जल संरक्षण के लिए कैसे व्यापक प्रयास हुए हैं।'

अटल जल योजना का होगा ग्राउंड वॉटर पर ध्यान

पीएम ने कहा, 'एक तरफ जल जीवन मिशन है, जो हर घर तक पाइप से जल पहुंचाने का काम करेगा और दूसरी तरफ अटल जल योजना है, जो उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे है।'

इससे पहले पीएम ने कहा कि 'अनेक कॉमन सर्विस सेंटर से हज़ारों लोग विशेषकर गांवों के पंच सरपंच भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मनाली से वहां के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री श्री गोविद सिंह वहां के सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा भी तकनीक के माध्यम से हमारे साथ शामिल हैं।'

पीएम ने कहा, 'आज देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण एक बड़ी परियोजना का नाम अटल जी को समर्पित किया गया है। हिमाचल प्रदेश को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग टनल, अब अटल टनल के नाम से जानी जाएगी।' इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले देश को दुनिया के लोगों को क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER