SOURAV GANGULY / खुल गई BCCI चीफ सौरव गांगुली की पोल, कई सेलेक्टर्स ने सरेआम लगाए गंभीर आरोप

Zoom News : Mar 04, 2022, 04:03 PM
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली पिछल कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं. पहले विराट कोहली के साथ कप्तानी विवाद और उसके बाद ऋद्धिमान साहा को लेकर हुए बवाल से दादा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब गांगुली को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दादा ने बीसीसीआई के कई नियम तोड़े हैं और इस बाद का खुलासा खुद बीसीसीआई के ही कुछ सेलेक्टर्स ने की है.

खुल गई सौरव गांगुली की पोल 

Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली टीम सेलेक्शन में लगातार अपनी चलाते हैं और बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक सेलेक्शन की मीटिंग में एक अध्यक्ष का कोई अधिकार नहीं होता है. वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी समिति के संयोजक होने के नाते बैठकों में भाग लेते हैं. सेलेक्शन में गांगुली का मौजूद होना बेहद गलत बात है और उन्हें ऐसा करने से आगे रोका भी जा सकता है. 

चयनकर्ताओं ने किया खुलासा

इंडियन एक्सप्रेस ने कई सेलेक्टर्स से बातचीत की और उन्होंने खुलासा किया कि गांगुली सभी चयन बैठकों में हिस्सा लेते थे. वहीं बीसीसीआई के ही एक अधिकारी ने तो यहां तक ​​दावा कर दिया है कि गांगुली 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से हर चयन बैठक में भाग ले रहे हैं. वहीं कुछ सेलेक्टर्स ने बताया कि जो सेलेक्शन बैठक ऑनलाइन होती हैं उनमें भी गांगुली शामिल रहते हैं. लेकिन उनके खिलाफ इसलिए कोई आवाज नहीं उठाता क्योंकि वो बोर्ड के चीफ हैं. 

कोहली को कप्तानी से हटाने में भी हाथ

वहीं सेलेक्टर्स ने यहां तक खुलासा कर दिया है कि गांगुली का विराट कोहली को कप्तानी से हटाने में भी हाथ था. इसके अलावा वो रोहित को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने की भी जिद्द कर रहे थे. सेलेक्टर्स ने कहा कि गांगुली के आने के बाद सेलेक्टर्स की ताकत एकदम कम हो गई है. ऋद्धिमान साहा के मुद्दे में भी गांगुली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. साहा ने कहा था कि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गर्दन की चोट के बावजूद हाफ सेंचुरी ठोक दी थी, जिसके बाद दादा ने उन्हें मैसेज कर बधाई दी और कहा था कि जब तक मैं हूं आप टीम में बने रहेंगे.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER