बॉलीवुड / B'day Special: मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर का आज है जन्‍मदिन

Zoom News : Jan 01, 2020, 04:44 PM
नाना पाटेकर मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करते हैं। इनका जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले उनका नाम विश्वनाथ पाटेकर था। अपने शानदार अभिनय के लिए नाना पाटेकर कई बड़े अवॉर्ड जीत चुके हैं। नाना पाटेकर ऐसे एक्‍टर हैं जो फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर और बेस्ट विलेन के तीनो अवॉर्ड जीत चुके हैं। फिल्मों में अपने बेहतरीन योगदान के लिए भारत सरकार ने इन्हे 2013 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था। नाना पाटेकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म गमन से की थी। 1991 में नाना पाटेकर ने ‘प्रहार’ फिल्म के साथ डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी काम किया था। उनकी मशहूर फिल्मों में, मोहरा, सलाम बॉम्बे, परिंदा, अब तक छप्पन, क्रांतिवीर, यशवंत और वजूद आदि फिल्में शामिल हैं।

नाना पाटेकर समाज सेवा के भी काम करते रहते हैं। हाल ही में नाना ने कर्ज के तले दबकर आत्‍महत्‍या करने वाले किसान परिवारों के लिए चैरिटी की है साथ ही उनके लिए समर्थन जुटाया है। लेकिन पिछले कुछ समय में वह कथित यौन शोषण के आरोपों की वजह से चर्चा में हैं। फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर सेक्शुअल हैरसमेंट करने का आरोप लगाया था। इसका असर यह हुआ है कि अब लोग नाना को अगले फिल्‍म प्रोजेक्‍टों में लेने से परहेज करने लगे हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER