Delhi / शुरू हुई विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, राष्ट्रपति, PM समेत कई बड़े नेता मौजूद, कुछ देर में होगा ड्रोन शो

Zoom News : Jan 29, 2023, 05:59 PM
Delhi: गणतंत्र दिवस के बाद परेड की समाप्ति के तौर पर होने वाली बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी विजय चौक पर शुरू हो गई है। इस सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी समारोह में मौजूद हैं। इस सेरेमनी में देश की तीनों सेनाएं 29 शास्त्रीय धुनें बजायेंगी। इसके साथ ही इस मौके पर देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा। इस ड्रोन शो में भारत में निर्मित 3500 ड्रोन शामिल होंगे।

हर वर्ष 29 जनवरी को होती है बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 

बीटिंग द रिट्रीट समारोह हर साल 29 जनवरी को होता है। गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है, जो विजय चौक पर होता है। शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं। बीटिंग द रिट्रीट के दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रोशनी से सजाया जाता है।

गणतंत्र दिवस के बाद क्यों होती है बीटिंग द रिट्रीट ?

बता दें कि बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी सेना की बैरक वापसी का प्रतीक माना जाता है। इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होते हैं। राष्ट्रपति के आते ही उन्हें नेशनल सैल्यूट देकर राष्ट्रगान जन-गण-मन शुरू होता है, तिरंगा फहराया जाता है। इसके बाद तीनों सेनाओं के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। तीनों सेना के बैंड वादन के बाद रिट्रीट का बिगुल बजता है। इसके बाद बैंड मास्‍टर राष्‍ट्रपति के पास जाते हैं और बैंड वापस ले जाने की इजाजत मांगते हैं। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों का आधिकारिक रूप से समाप्त माने जाते हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER