RCB vs KKR / कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस- पहले गेंदबाजी का किया फैसला

Zoom News : Apr 26, 2023, 07:04 PM
RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग-16 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होने जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। विराट कोहली तीसरे मुकाबले में कप्तानी करने उतरे हैं।

हेड टु हेड में KKR आगे

दोनों टीमें IPL के पहले सीजन से आमने-सामने होती रही हैं। ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में कोलकाता आगे है। दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए। 17 में KKR और 14 में RCB को जीत मिली।

पिच रिपोर्ट

सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाज खासकर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है।

वेदर कंडीशन

बेंगलुरु में रविवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगें, थोड़ी बारिश की संभावना है। आंधी भी आ सकती है। इस दिन का टेम्परेचर 32 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER