UP / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पत्रकारों के लिए तोफा, दिया इतने लाख का हेल्थ बीमा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, पत्रकारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा वहीं अगर किसी पत्रकार की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई तो उनके परिवार के सदस्य को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, पत्रकारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा वहीं अगर किसी पत्रकार की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई तो उनके परिवार  के सदस्य को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणा लखनऊ के डीडीयू सूचना परिसर भवन के उद्घाटन के मौके पर की। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग शासन और प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाने के लिये एक सेतु का काम करता है। 

मीडिया के योगदान पर भी योगी ने बयान दिया ओर कहा की सरकार योजनाओं को बनाती है तो प्रशासन विभिन्न माध्यमों के जरिए महत्वपूर्ण सूचनाओं को आम जनता तक पहुंचाता है। मिडिया का देश में महत्तवपूर्ण स्थान है इसलिए जनता, शासन और प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम करता है  ओर मीडिया की इस भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।