Rajasthan Film Festival / राजस्थान फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करेंगे चंकी पांडे-सुमित व्यास- सितम्बर को जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर 20 सितम्बर को फिर से सिनेमा प्रेमियों का केंद्र बनने जा रहा है। मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण आयोजित होगा। चंकी पांडे, सुमित व्यास और डेजी शाह इसकी मेजबानी करेंगे। इस बार रजा मुराद और दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा।

Rajasthan Film Festival: जयपुर एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों का केंद्र बनने जा रहा है। 20 सितंबर को मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (आरएफएफ) का 13वां संस्करण आयोजित होगा। इस बार आयोजन में ग्लैमर और कला का संगम देखने को मिलेगा।

खास होस्टिंग तिकड़ी

फेस्टिवल की मेजबानी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे, राजस्थान से जुड़े लोकप्रिय एक्टर सुमित व्यास और जय हो फेम एक्ट्रेस डेजी शाह करेंगे। फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया कि इस बार होस्टिंग कॉम्बिनेशन को नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है। चंकी पांडे अपने ह्यूमर से, सुमित व्यास अपनी नैचुरल एक्टिंग से और डेजी शाह अपनी अदाओं से मंच को यादगार बनाएंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस फेस्टिवल की मेजबानी अभिनेता अरबाज खान ने की थी।

क्षेत्रीय सिनेमा को राष्ट्रीय मंच

आरएफएफ की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह क्षेत्रीय फिल्मों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का अवसर देता है। इस बार भी देशभर की विभिन्न भाषाओं की फिल्मों को नॉमिनेशन में जगह मिली है। 9 राज्यों की 14 फिल्मों के साथ 8 राजस्थानी फिल्में प्रतिस्पर्धा में होंगी। जूरी में मौजूद जानी-मानी हस्तियां विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं का चयन करेंगी।

सम्मानित होंगे दिग्गज

इस बार दिग्गज अभिनेता रजा मुराद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और संगीतकार दिलीप सेन को लाइफटाइम अचीवमेंट इन म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

  • रजा मुराद का करियर पाँच दशकों से भी अधिक लंबा रहा है और उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार छाप छोड़ी है।

  • दिलीप सेन को फिल्म सूरमा भोपाली से पहला ब्रेक मिला था और समीर सेन के साथ मिलकर उन्होंने इंडस्ट्री को 1800 से अधिक गाने दिए।

रंगारंग प्रस्तुतियां

अवॉर्ड नाइट को और खास बनाने के लिए अभिनेत्री चारु असोपा, कोरियोग्राफर अजीत सिंह तंवर, पॉप सिंगर कोमल कोरा, लोक गायक मोती खान, मॉडल स्वाति जांगिड़ और साउथ एक्ट्रेस मीनाक्षी गोस्वामी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

आरएफएफ सोशल स्पॉटलाइट

फेस्टिवल के पहले दिन, यानी 19 सितंबर को आरएफएफ सोशल स्पॉटलाइट का आयोजन होगा। इसे चारु असोपा होस्ट करेंगी और इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में डिजिटल क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स और आर्टिस्ट्स को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इंटर स्कूल/कॉलेज डांस कॉम्पिटिशन भी आयोजित होगा।

उद्देश्य और योगदान

प्रोग्रामिंग हेड अनिल जैन ने बताया कि यह पहल कंचन कैसेट्स एंड सीरीज (के-सीरीज) की है, जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य है राजस्थानी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और क्षेत्रीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करना।

फाउंडर संजना शर्मा का कहना है कि राजस्थान फिल्म फेस्टिवल केवल पुरस्कार समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के जरिए विविधता में एकता का संदेश देने वाला सांस्कृतिक उत्सव है। यह न केवल कला को संरक्षित करता है बल्कि सिनेमा के जरिए भारत की आत्मा और परंपराओं को जीवंत बनाता है।