नई दिल्ली / डीटीसी बस में सवार हुए सीएम, कहा- दिल्ली की हमारी सभी बहनें वीआईपी हो गई हैं

दिल्ली में डीटीसी बस सेवा महिलाओं के लिए फ्री होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डीटीसी बस में यात्रा कर महिलाओं से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, "आज हमारी दिल्ली की सभी बहनें वीआईपी हो गईं। अभी तक केवल सांसद और विधायक ही फ्री यात्रा करते थे। अब सभी महिलाओं की भी यात्रा फ्री हो गई।"

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा योजना का फीडबैक लेने के लिए बस में सफर किया. उन्होंने कहा कि फ्री बस यात्रा योजना से महिला यात्री बहुत खुश हैं. केजरीवाल ने कहा, 'महिलाओं से सीधा फीडबैक लेने के लिए मैंने कुछ बसों में सफर किया. छात्राओं, कामकाजी महिलाओं के अलावा मैं कुछ ऐसी महिलाओं से भी मिला जिनको नियमित रूप से डॉक्टर के यहां जाना होता है. सब बहुत खुश हैं.' सरकार की इस योजना से महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी. इससे पहले एनडीटीवी से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरा मकसद जनता के लिए काम करना है. महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा योजना पर केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से सभी महिलाओं को फायदा हो रहा है तो फिर विपक्ष विरोध क्यों कर रहा है?

उन्होंने कहा कि मेरी योजनाओं से जनता को फायदा हो रहा है. पहले जो पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता था, अब वह जनता के काम में लग रहा है. जनता के टैक्स के पैसे बचा रहा हूं और जनता को ही दे रहा हूं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा, दोबारा सरकार बनेगी तो बुजुर्ग और छात्रों को भी इसका फायदा देंगे. मेट्रो में इस योजना को लागू करने में समय लग रहा है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए यह सुविधा भाईदूज के दिन मंगलवार से शुरू हो गई. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अपने मोबाइल एप ‘एके ऐप' में कहा कि यह योजना समाज में लैंगिक भेदभाव को दूर कर महिला सशक्तिकरण में मदद पहुंचाएगी और यह भाईदूज पर उनके भाई की ओर से उन्हें एक सौगात है.

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘आवागमन का साधन मंहगा होने कारण स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाली लड़कियों और महिलाओं को अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. अब वे अपने घरों से दूर स्कूल और कॉलेज आने-जाने के लिए बसों में (नि:शुल्क) सफर कर सकती हैं. इसी तरह से, जिन महिलाओं के दफ्तर दूर हैं उन्हें परिवहन पर आने वाले खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है.'