उत्तर प्रदेश / Vikas Dubey Encounter की जांच के लिए आयोग का गठन, रिटायर्ड जज होंगे अध्यक्ष

Zoom News : Jul 12, 2020, 04:51 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) सरकार ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे प्रकरण की जांच के लिए एकल सदस्यीय आयोग गठित करने का निर्णय किया है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशि कांत अग्रवाल के नेतृत्व में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित करने का निर्णय लिया गया है. आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा.

उन्होंने बताया कि आयोग विकास दुबे और उसके सहयोगियों द्वारा दो-तीन जुलाई, 2020 की रात्रि में की गई घटना की गहनतापूर्वक जांच करेगा.

प्रवक्ता ने बताया कि आयोग दस जुलाई, 2020 को पुलिस और विकास दुबे के मध्य हुई मुठभेड़ की गहनतापूर्वक जांच करेगा. साथ ही दो-तीन जुलाई, 2020 और दस जुलाई, 2020 के मध्य पुलिस और इस प्रकरण से सम्बन्धित अपराधियों के बीच हुई प्रत्येक मुठभेड़ की गहनतापूर्वक जांच करेगा.


प्रवक्ता के अनुसार आयोग को जांच पूरी करने के लिए दो महीने का समय दिया गया है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER