मुंबई / महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी में हुआ सीटों का बंटवारा

Jansatta : Sep 16, 2019, 05:58 PM
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। एनसीपी चीफ शरद पवार का कहना है कि दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, वहीं 38 सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं। शरद पवार ने नासिक में इस बात का ऐलान किया। शरद पवार ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी इस बार चुनावों में नए चेहरों को मौका देगी। वहीं कुछ सीटों की कांग्रेस के साथ अदला-बदली की बात भी शरद पवार ने कही। बता दें कि इस साल के अंत में 288 सीटों वाला महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय में कांग्रेस और एनसीपी के करीब 24 वरिष्ठ नेता पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा या शिवसेना में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस का साथ छोड़ने वालों में 13 मौजूदा विधायक और 10 पूर्व मंत्री शामिल हैं। गौरतलब है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस और एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। दरअसल दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बंटवारा नहीं हो सका था, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER