COVID-19 Update / दिल्ली में 1 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के केस, लेकिन इस मामले में एक अच्छी खबर

Zee News : Jul 06, 2020, 09:29 AM
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,244 नए मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। रविवार को ही इस महामारी के खिलाफ संघर्ष को बल प्रदान करते हुए दिल्ली में 10 हजार बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसे दुनिया के सबसे बड़े ऐसे केंद्रों में गिना जा रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,244 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि डॉक्टर्स ने दावा किया है दिल्ली में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है।

बता दें कि दिल्ली सरकार एक ‘कोविड-19 वार रूम’ स्थापित करेगी जो शहर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर 24 घंटे नजर रखेगा और वर्तमान स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उपाय सुझाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 63 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,067 हो गई है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,444 हो गए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 71,339 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 25,038 है। अब तक 6,43,504 नमूनों की जांच की गई है।

रविवार को दिल्ली में स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत करने से संबंधित दो बड़ी खबरें आईं। यहां डीआरडीओ ने 1,000 बिस्तर के साथ एक नया अस्थाई अस्पताल बनाया है, जिसमें आईसीयू में 250 बिस्तर हैं, वहीं राजधानी में 10,000 बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड केंद्र का उद्घाटन किया गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER