COVID-19 Update / देश में हो रही कम कोरोना की मार, वही दुसरी तरफ दिल्ली में पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आये... टुटा इतने दिन का रिकॉर्ड

Zoom News : Oct 28, 2020, 06:45 AM
कोरोना ने फिर से देश की राजधानी दिल्ली में गति पकड़ी है। 41 दिनों के बाद, दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले 24 घंटों में, 4853 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में 4473 मामले सामने आए थे। वहीं, सम्‍मिलन क्षेत्र की संख्‍या तीन हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के कारण 24 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 6356 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित कोरोना का आंकड़ा 3,64,341 है। इस महामारी से 3,30,112 लोग बरामद भी हुए हैं।

परीक्षण की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में, 57210 परीक्षण (RTPsir- 14,573 एंटीजन- 42,637) हुए हैं। राजधानी में संक्रमण दर 8.48 प्रतिशत है, जबकि वसूली दर 91.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। सक्रिय रोगियों की दर 7.65% है और मृत्यु दर 1.74% है।


मृत्यु दर में गिरावट

पिछले 24 घंटों में, कोविद -19 से होने वाली मौतों के 58 प्रतिशत मामलों को पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखा गया है। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल हैं। हालांकि, पिछले पांच हफ्तों से कोविद -19 से मौत का ग्राफ भारत में नीचे चला गया है। बता दें कि भारत में कोरोना की पकड़ के कारण अब तक 1 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER