दुनिया / डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, अमेरिका में टल सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव

Live Hindustan : Jul 30, 2020, 07:19 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संकेत दिए हैं कि इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को टाला जा सकता है। ट्रंप ने कहा कि इस बार चुनाव में मेल इन सिस्टम से वोटिंग होनी है। ऐसे में यह अमेरिका के इतिहास के सबसे गलत और फर्जी चुनाव होंगे। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'वैश्विक मेल इन वोटिंग (न कि अनुपस्थित मतदान, जो कि अच्छा है) से 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला साबित होगा। यह चुनाव अमेरिका के लिए शर्मनाक होगा। चुनाव कराने में तब तक देरी करें, जब तक लोग सुरक्षित रूप से मतदान करने में सक्षम न हो जाएं। मेल-इन वोटिंग के माध्यम से व्यापक मतदाता धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं है।'

बता दें कि अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं। हालांकि, पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है। वायरस से मरने वाले की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है। न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 32,658, कैलिफोर्निया में 8,724, फ्लोरिडा में 6,332 और टेक्सास में 5,913 लोगों की मौत हुई है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER