CM Kejriwal / सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा छठा समन, इस तारीख को बुलाया

Zoom News : Feb 14, 2024, 05:46 PM
CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर एक बार समन भेजा है, दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी की ओर से केजरीवाल को भेजा गया यह छठवां समन है. इसमें केजरीवाल को19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले ईडी की ओर से दिल्ली सीएम को पांच समन भेजे जा चुके हैं. इससे पहले ईडी की ओर से 2 फरवरी को केजरीवाल को पांचवां समन जारी किया गया था, जिसमें 7 फरवरी सुनवाई की तारीख तय की गई थी, केजरीवाल ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे तो जांच एजेंसी ने कोर्ट में गुहार लगाई थी. इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से समन भेजकर 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था.

मुझे जितने समन भेजे जाएंगे, दिल्ली में उतने ही स्कूल खोलूंगा: केजरीवाल

इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है और जांच एजेंसियां जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलेंगे।

मयूर विहार फेज-3 में एक सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ अपनी सारी जांच एजेंसियों को ऐसे लगा रखा है, जैसे कि वह देश के ‘सबसे बड़े आतंकवादी’ हों। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक मामले के सिलसिले में 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है। केजरीवाल, कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए संघीय एजेंसी द्वारा उन्हें जारी पांच समन को टाल चुके हैं।

कब-कब भेजा गया समन

ईडी की ओर से कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेजे जा रहे हैं, इससे पहले पांचवां समन 2 फरवरी को भेजा गया था, उससे पहले चौथा समन 17 फरवरी को, तीसरा समन 3 जनवरी को, दूसरा समन 21 दिसंबर और पहला समन 2 नवंबर को तामील हुआ था. हालांकि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के दफ्तर नहीं गए. पांचवें समन के बाद तो आम आदमी पार्टी की ओर से ये दावा किया गया था कि ईडी अरविंद केजरीवाल को धोखे से बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER