हनुमानगढ़ पंचायत चुनाव 2020 / हनुमानगढ़ व पीलीबंगा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के तीसरे चरण के चुनाव परिणाम 2020

Zoom News : Jan 30, 2020, 11:18 AM
हनुमानगढ़ पंचायत चुनाव 2020 | पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। पंडितांवाली पंचायत में 95 वर्षीय महिला अणची देवी सहित अन्य वृद्धजनों ने गांव में विकास के नाम पर वोट किया। नवगठित ग्राम पंचायत 45 एनटीआर में तीन सगी बहनों निशा, पूजा व रमन ने अपना प्रथम वोट डाला। तीनों बहनों ने खुशी जाहिर करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक युवाओं को मतदान करने का आह्वान किया। गांव पंडितांवाली के महावीरप्रसाद ने चिकित्सकों द्वारा आराम करने की सलाह दिए जाने के बाद भी चारपाई पर लेट कर मतदान किया। मतदाता महावीरप्रसाद का सड़क हादसे में पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पैर पर प्लास्टर बंधा होने पर भी उनके साथियों ने चारपाई सहित महावीर को बूथ पर लाकर मतदान करवाया।

कई ग्राम पंचायतों में कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, वोटरों से मतदान केंद्रों के बारे में पूछा

चुनाव प्रेक्षक अवधेश सिंह ने दिनभर लिया मतदान केंद्रों का जायजा: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए प्रेक्षक अवधेश सिंह ने बुधवार को दिनभर विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। सीनियर आरएएस अधिकारी सिंह ने नौरंगदेसर, लखूवाली, पीलीबंगा गांव, कालीबंगा, दुलमाना, डबलीराठान और मक्कासर में मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। पीलीबंगा एसडीएम कार्यालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने और लोगों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका के अलावा पुलिस के आलाधिकारी भी शामिल थे।

हनुमानगढ़ सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 2 केएनजे जीवनीदेवी
2 22-23 एनडीआर बालों देवी
3 30 एसएसडब्ल्यू गुरमीत कौर
4 31 एसएसडब्ल्यू गुरप्रीत सिंह
5 अमरपुराथेड़ी रोहित कुमार
6 अराईयांवाली सुखप्रीत कौर
7 उत्तमसिंहवाला नवनीत कौर
8 किशनपुरा दिख. तानाराम
9 कोहला विमला देवी
10 ज्वालासिंहवाला रेशम सिंह 
11 चैहिलांवाली कमला 
12 जोड़कियां प्रियंका कंवर
13 नौरंगदेसर संदीप कौर
14 बनवाला जसप्रीत कौर
15 बहलोलनगर गुरलाल सिंह 
16 भुन्नावाली ढाणी माडी
17 मक्कासर बलदेव सिंह
18 मानुका नौरंगराम
19 मुंडा अमरसिंह
20 मैनांवाली  बद्री प्रसाद
21 रणजीतपुरा दीपिका
22 रामसरा नारायण अमनदीप कौर
23 लखूवाली नवनीत कौर
24 सतीपुरा  जसपाल कौर
25 हिरणावाली बेअंत कौर
26 6-8 एलएलडब्ल्यू फतेह बानो
27 झांबर कुलदीप सिंह 
28 पक्का सहारणा सरोज 
29 फतेहगढ़ महेंद्र खिलेरी
30 भोमपुरा पृथ्वीराज
31 रोड़ांवाली इस्सा बीबी 
32 सहजीपुरा संदीप सिंह
33 श्रीनगर  नवनीत कौर
34 नवां देवेंद्र बराड़
35 धोलीपाल महावीर मूंड
36 पक्का भादवा चेतराम
37 1 एसटीबी  वारस अली
38 गुरुसर रामेश्वरलाल
39 जंडावाली हरजिंद्र कौर
40 मोहनमगरिया राजेश कुमार
41 मटोरियांवाली ढाणी जीतो देवी
पीलीबंगा सरपंच का चुनाव परिणाम
क्र.स. ग्राम पंचायत विजयी सरपंच
1 डबली मिड्‌ढारोही बस्सो देवी
2 कालीबंगा  सुशील राबिया
3 पंडितांवाली कुलदीप जाखड़
4 जाखड़ांवाली ताराचंद शर्मा
5 अमरसिंहवाला रुड़ाराम
6 हांसलिया नाहिदा प्रवीण
7 लिखमीसर  अंजुबाला भादू
8 कान्हेवाला ओमप्रकाश 
9 लखासर  अमरजीत कौर
10 प्रेमपुरा किरण
11 गोलूवाला सिहागान बिंदू
12 दौलतांवाली सुशीला मूंड
13 बड़ोपल  रामेश्वरी
14 धोरेवाला रोशन लाल 
15 उम्मेवाला मोहनलाल 
16 अयालकी गोपाल 
17 अमरपुरा कुलदीप मान
18 सरावांवाला मनदीप
19 भागसर रामकुमार 
20 7एसटीबी जमीला
21 माणकथेड़ी कृष्ण भांभू 
22 खरलियां  मलकीत सिंह
23 पीलीबंगा गांव रामूराम बेनीवाल
24 रामपुरा  कलावती 
25 दुलमाना रीटा कंवर 
26 11एसटीबी हरविंद्र कौर
27 6बीएचएम  रोशनलाल
28 लौंगवाला सुनील क्रांति 
29 डबली कुतुब जगतार सिंह
30 निहालपुरा रोशनी देवी
31 18एसपीडी मंजू
32 27पीबीएन अंजूदेवी
33 45 एनडीआर  निराणाराम
34 डबली चुगता जसवीर सिंह
35 डबली मौलवी बेअंत कौर
36 डींगवाला गोगा बीबी 
37 सूरांवाली विमला देवी
38 डबली पेमा राजेंद्र भांभू
39 हरदायलपुरा सावित्री
40 गोलूवाला निवादान संतोष देवी


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER