ENG vs SA / इंग्लैंड ने भारतीय टीम का चकनाचूर किया रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ ऐसा

12 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में इंग्लैंड ने 304 रन बनाकर इतिहास रच दिया। फिल सॉल्ट और जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत का 297 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड पहली फुल मेंबर टीम बनी, जिसने पावरप्ले में 100 रन बनाए।

ENG vs SA: 12 सितंबर को मैनचेस्टर में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इंग्लिश बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और मात्र 20 ओवर में 304 रन ठोक डाले। यह पहली बार है जब किसी फुल मेंबर टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 300 या उससे अधिक रन बनाए हों।

इस ऐतिहासिक पारी की शुरुआत इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर ने की। दोनों ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगातार बड़े शॉट लगाए और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उनकी तूफानी साझेदारी ने इंग्लैंड को ऐसा स्कोर खड़ा करने की नींव दी, जो अब तक फुल मेंबर टीमों के खिलाफ असंभव माना जा रहा था।

भारतीय रिकॉर्ड टूटा

इंग्लैंड ने इस उपलब्धि के साथ भारत का वह बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसमें भारतीय टीम ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 297 रन बनाए थे। इंग्लैंड का यह प्रदर्शन अब फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर के रूप में दर्ज हो गया।

टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर

  • इंग्लैंड – 304 बनाम साउथ अफ्रीका (मैनचेस्टर, 2025)

  • भारत – 297 बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद, 2024)

  • भारत – 283 बनाम साउथ अफ्रीका (जोहान्सबर्ग, 2024)

  • अफगानिस्तान – 278 बनाम आयरलैंड (देहरादून, 2019)

  • इंग्लैंड – 267 बनाम वेस्टइंडीज (तरौबा, 2023)

पावरप्ले में भी नया रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने सिर्फ कुल स्कोर ही नहीं, बल्कि पावरप्ले में भी कमाल कर दिखाया। टीम ने अपने टी20 इतिहास में पहली बार शुरुआती छह ओवर में 100 रन पूरे किए। इंग्लैंड अब चौथी ऐसी फुल मेंबर टीम बन गई है जिसने यह कारनामा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।