- भारत,
- 06-Nov-2019 05:55 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 06:00 PM IST)
अपनी हर फिल्म में एक नए किरदार में खुद को ढालने की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अब तक की कोशिशों को हर बार सराहना मिली है। फिल्म सांड की आंख में वाहवाही लूटने के बाद भूमि इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म बाला में एक ऐसी वकील का किरदार निभा रही हैं, जिसे समाज में त्वचा के रंग के चलते बेइज्जती का सामना करना होता है।हर चीज में कोई न कोई नुक्स निकालने वाले समाज में आत्मसम्मान और खुद से प्रेम कितना महत्वपूर्ण है, यही ये फिल्म बताती है। इसी सामाजिक संदेश की वजह से मैंने ये फिल्म की। अपनी पहली फिल्म से ही मुझे एहसास हुआ कि जिस तरह के सिनेमा का हिस्सा बनना मैं पसंद करती हूं, वह मनोरंजक होना चाहिए। कुछ अलग होने के साथ ही इसे वास्तव में कुछ ऐसा भी होना चाहिए जो मेरे दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाने के साथ ही साथ उन्हें सोचने पर मजबूर कर दे।