IPL 2022 / फाफ डुप्लेसी के सिर ऑरेंज कैप, ईशान किशन भी ज्यादा पीछे नहीं, धोनी टॉप-3 में

Zoom News : Mar 28, 2022, 12:33 PM
IPL 2022 Orange Cup Latest Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के तीन मैच खेले जा चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसी 88 रनों के साथ फिलहाल ऑरेंज कैप के पहले दावेदार हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोचक बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ही अभी तक 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली है, लेकिन दोनों ही अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

वहीं ऑरेंज कैप की दावेदारी में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। डुप्लेसी, ईशान और धोनी के अलावा अभी तक कोई बल्लेबाज पचासा नहीं जड़ पाया है। एक नजर इस सीजन के टॉप-10 बल्लेबाजों पर-

टॉप-10 बैटर्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। टूर्नामेंट्स में जैसे-जैसे मैच होते जाएंगे, ऑरेंज कैप की दौड़ और भी रोमांचक होती जाएगी। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के सिर ऑरेंज कैप सजी थी, जबकि फाफ डुप्लेसी दूसरे नंबर पर थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER