Road accident / स्कूल बस के नीचे आने से पांच साल के मासूम की मौत, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

Zoom News : Mar 25, 2022, 12:18 PM
झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर तीन में स्कूल बस के नीचे आने से एक पांच बच्चे की मौत हो गई। हादस के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। लोगों ने आरोप लगाया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार जवाहर स्कूल में पढ़ने वाला गूगल पुत्र मनोज सैनी गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस से घर आया था। बच्चे के बस से उतरने के दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी। इससे मासूम नीचे आ गया और दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बस चालक को तीन बार रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गड़ी लेकर फरार हो गया।

इधर, मृतक बच्चे के शव को पुलिस ने अस्पताल में रखवा दिया गया था। आज शुक्रवार को पीएम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बच्चे के पिता ने कहा कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER