- भारत,
- 13-Feb-2023 06:48 PM IST
- (, अपडेटेड 13-Feb-2023 06:48 PM IST)
Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में एक प्राइवेट स्कूल में सोमवार को साइंस लैब में गैस रिसाव होने से 15 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। छात्राओं को उदयपुरवाटी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां से 2 छात्राओं को सीकर रेफर किया गया है। मामला उदयपुरवाटी के ग्रीन फ्लॉवर किडस केयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। स्कूल के निदेशक सुभाष ओलखा ने बताया कि सोमवार को क्लास 8वीं और 12वीं क्लास के साइंस प्रैक्टिकली चल रहे थे। इस दौरान गैस का रिसाव होने से लैब में बदबू फैल गई। कुछ बच्चियों को घबराहट हुई और तबीयत बिगड़ गई।उदयपुरवाटी के सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.45 बजे बजे कुछ टीचर स्कूली छात्राओं को लेकर आए थे। छात्राओं को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। स्थिति को देखते हुए तुरंत पूरी टीम को अलर्ट कर दिया व इलाज शुरू कर दिया। दो बच्चियों की हालत ठीक नहीं लगी तो सीकर रेफर कर दिया।उदयपुरवाटी में फिजीशियन नहीं होने की वजह से बच्चियों के इलाज के लिए नवलगढ़ से डॉक्टर्स की टीम बुलाई गई।दरअसल ग्रीन फ्लॉवर किड्स केयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरे पीरियड में साइंस प्रैक्टिकल के दौरान लैब के बाहर अजीब बदबू फैलने लगी। ये गंध इतनी तीखी थी कि 3-4 लड़कियों को तुरंत असर होने लगा, लड़कियों को स्कूल स्टाफ निजी हॉस्पिटल में ले गया।लैब के पास एक क्लास की लड़कियां भी चपेट में आ गईं। बाद में सभी बच्चियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीमार छात्राएं 8वीं और 10वीं कक्षा की हैं। हैरानी की बात है कि इस स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं, लेकिन गैस की वजह से सिर्फ लड़कियां बीमार हुईं।घटना का पता चलते ही एक्टिव हुआ अस्पताल प्रशासनसीएचसी पर बच्चियों के इस तरह अचानक आते देखकर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनिमेश गुप्ता ने पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया। सीएमएचओ को मामले की सूचना देकर नवलगढ़ से डॉक्टरों की अतिरिक्त टीम बुलवा ली।सीएचसी प्रभारी गुप्ता ने तुरंत आक्सीजन प्लांट चालू करवा दिया और बच्चियों को तत्काल ऑक्सीजन पर लिया। नर्सिंग अधिकारियों की पूरी टीम अलर्ट मोड पर आ गई और बालिकाओं का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया।छात्रा रितु पुत्री जगदीश और विशाखा पुत्री राजेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया। थोड़ी देर में नवलगढ़ से डॉक्टर किशोर कुमार शर्मा और डॉ. संदीप चौधरी की टीम भी पहुंच गई। करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई। नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह राठौड़ और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
