तेलंगाना / हैदराबाद में आसमान में नज़र आई 'सन हेलो' परिघटना; तस्वीरें हुईं वायरल

हैदराबाद के वासियों को बुधवार को आसमान में सूर्य के चारों ओर 'इंद्रधनुष जैसा चक्र' (सन हेलो) परिघटना दिखाई दी जिसे '22-डिग्री सर्क्युलर हेलो' भी कहा जाता है। एक ट्विटर यूज़र ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, "सन हेलो देखकर मंत्रमुग्ध हो गई हूं।" दरअसल, वातावरण में मौजूद बर्फ के क्रिस्टल से प्रकाश का संपर्क होने पर यह परिघटना होती है।

हैदराबाद: हैदराबाद ( Hyderabad ) के लोगों के लिए 2 जून का दिन कुछ खास रहा। पहला तो तेलंगाना ( Telangana ) का स्थापना दिवस था। वहीं दूसरा आसमान में बना अद्भुत नजारा।

दरअसल हैदराबाद के लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें आसमान में सूरज के चारों ओर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सूरज के चारों ओर एक गोल सतरंगी इंद्रधनुष दिखा, जिसे सन हालो ( Sun Halo ) के नाम से जाना जाता है।

हैदराबाद में बुधवार की दोपहर लोगों को आसमान में कुछ खास नजारा देखने को मिला। सूर्य के चारों ओर एक चमकीला 'हेलो' दिखाई देने लगा। स्थानीय लोगों ने आसमान में इंद्रधनुष के रंग की तरह दिखने वाले सतरंगी छल्ले के नजारे का लुत्फ उठाया।

सूर्य इंद्रधनुषी वलय से घिरा हुआ है, जिसमें लाल और नीला दोनों रंग प्रमुखता से प्रदर्शित होते हैं। कई लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर सूरज की तस्वीरें ली हैं। कुछ उत्साही लोगों ने सेल्फी भी ली है, जिसमें सूरज पृष्ठभूमि में है।

'सन हेलो' एक प्रकाशीय घटना है, जो वायुमंडल में निलंबित बर्फ के कण के साथ प्रकाश के संपर्क में आने से उत्पन्न होती है।

ऐसे बनती है ये स्थिति

जानकारों की मानें तो जब सूरज धरती से 22 डिग्री के ऐंगल पर होता है तो आसमान में सिरस क्लाउड ( ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो ) की वजह से यह रिंग बन जाती है। जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं तब यह घटना होती है।

इसलिए खास है ये नजारा

भारत में इस तरह के नजारे का दिखना काफी खास है। क्योंकि आमतौर पर ये नजारे ठंडे देशों में देखने को मिलते हैं। ऐसे में दक्षिण राज्यों में ये नजारा और भी चौंकाने वाला है। एक हफ्ते पहले भी बेंगलूरु में ऐसा नजारा देखने को मिला था। वहीं 26 अप्रैल को ऐसा नजारा झांसी में भी देखने को मिला था।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर पहले से भविष्यवाणी भी नहीं की जा सकती है।