हरियाणा में 14,941 केस / 393 नए मामले आए, 4 मरीजों की मौत, रिकवरी रेट 70 फीसदी पर पहुंचा

Zoom News : Jul 01, 2020, 09:59 PM

अनलॉक-2 की शुरूआत का पहला दिन राहत भरा रहा। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है। वहीं 527 मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 70 फीसद पर पहुंच गया तो दोगुने मामलों की अवधि 16 दिन पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि कोरोना की वजह से 4 मरीजों की मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या 240 पर पहुंच गई। जबकि 61 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 47 मरीज ऑक्सीजन के सहारे तो 14 वेंटीलेटर पर सांस ले रहे हैं। 


16 जिलों में 393 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 14,941 पर पहुंच गया। इसमें से 10499 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। अब केवल 4202 मरीज ही उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 165, गुड़गांव में 116, भिवानी में 26, रोहतक में 22, करनाल में 14, पलवल में 10, अंबाला में 9, नूंह में 8, पानीपत में 6, नारनौल में 5, कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में 4-4, यमुनानगर में 2, झज्जर व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि, फरीदाबाद में 180, गुड़गांव में 117, रोहतक में 67, भिवानी में 52, सोनीपत में 44, करनाल में 14, पानीपत में 9, नारनौल में 8, पंचकूला व सिरसा में 7-7, झज्जर व यमुनानगर में 6-6, कुरुक्षेत्र व पलवल में 3-3, फतेहाबाद में 2, नूंह व अंबाला में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं, फरीदाबाद में 3 तथा गुड़गांव में 1 मरीज ने दम तोड़ा।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 269726 पर पहुंच गया है, जिसमें 249453 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि, 5332 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.65 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 70.27 फीसद है, जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 15 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 10640 पर पहुंच गया है। कोरोना से 240 मौतों से मृत्युदर 1.61 फीसद पर पहुंच गई है।


अब तक 240 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 240 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 178 पुरुष और 62 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल , अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।


प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 14,941 पर पहुंच गया। गुड़गांव में 5463, फरीदाबाद में 3898, सोनीपत में 1208, रोहतक में 595, अम्बाला में 328, पलवल में 328, भिवानी में 441, करनाल में 325, हिसार में 232, महेंद्रगढ़ में 266, झज्जर में 262, रेवाड़ी में 296, नूंह में 200, पानीपत में 200, कुरुक्षेत्र में 129, फतेहाबाद में 119, पंचकूला में 112, जींद में 109, सिरसा में 108, यमुनानगर में 103, कैथल में 106, चरखी दादरी में 78 पॉजिटिव मिले हैं। 
  • 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 10,499 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 4079, फरीदाबाद में 2581, सोनीपत में 817, रोहतक में 533, अम्बाला में 293, पलवल में 237, भिवानी में 177, करनाल में 211, हिसार में 161, महेंद्रगढ़ में 181, झज्जर में 186, रेवाड़ी में 96, नूंह में 162, पानीपत में 120, कुरुक्षेत्र में 103, फतेहाबाद में 90, पंचकूला में 91, जींद में 75, सिरसा में 86, यमुनानगर में 86, कैथल में 54, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER