Rajasthan Weather Update / गर्मी ने तोड़ा राजस्थान में 91 साल का रिकॉर्ड, गंगानगर में दर्ज हुआ देश का सर्वाधिक तापमान

राजस्थान में भीषण गर्मी ने 91 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। श्रीगंगानगर में तापमान 49.4°C दर्ज हुआ। चुरू, जैसलमेर, बीकानेर सहित कई जिलों में तापमान 44°C से ऊपर है। डॉक्टरों ने दोपहर में घर में रहने की सलाह दी है। शनिवार से प्री-मानसून से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में है। प्रदेश में पिछले 91 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है और तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक है। इससे पहले 14 जून 1934 को इसी शहर में 50 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था। इस बार भीषण लू और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

राज्य भर में तापमान 44 डिग्री से पार

राजस्थान के अधिकांश जिले 44 डिग्री से ज्यादा तापमान झेल रहे हैं। चुरू में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9, बीकानेर में 46.4, जोधपुर में 46.3, फलोदी व बाड़मेर में 46.2, पिलानी में 45.4, लूणकरणसर में 45.2, पाली और फतेहपुर में 45, चित्तौड़गढ़ में 44.9, संगरिया में 44.6, झुंझुनू में 44.5 और नागौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर भी 44.5 डिग्री के साथ लू की चपेट में है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर में ही रहने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है। हीटस्ट्रोक, थकावट और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए छायादार स्थानों में रहने की सिफारिश की गई है।

जल्द मिल सकती है राहत

भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर भी आई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में प्री-मानसून गतिविधियों में तेजी आएगी। जोधपुर और बीकानेर में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है।

तेज हवाओं का अलर्ट

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि जोधपुर और बीकानेर में लू जारी रहेगी, लेकिन दोपहर के बाद कुछ इलाकों में बादल छाने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।